सिसवां विधायक प्रेमसागर पटेल ने विधानसभा में 10 सूत्री मांग रखी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
महाराजगंज के निचलौल क्षेत्र के सोहगीबरवा रेंज स्थित दर्जनिया ताल को सुंदरीकरण कर घड़ियाल रिसर्च सेंटर बनाया जाए। महाराजगंज के सिसवां से भाजपा विधायक प्रेमसागर पटेल ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अपनी बात रखते हुए यह मांग की। बता दें कि हिमालय पर्वत की चोटियों से निकली नारायणी नदी के तट एवं सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत निचलौल रेंज में दर्जनिया ताल स्थित है। दर्जनिया ताल मतलब मगरमच्छों का बसेरा।
प्रेमसागर पटेल ने विधानसभा में 10 सूत्री मांग रखी:
-दर्जनिया ताल को घड़ियाल रिसर्च सेंटर बनाया जाए
-सिसवां विधानसभा के ठूठीबारी एवं मीठौरा को नगर पंचायत बनाया जाए।
-विकास खंड सिसवां के निचलौ, मिठौरा के कुछ गांवों की सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाए।
-सिसवां में राजकीय आईटीआई स्थापित किया जाए।
-सिसवा में 33 केवी का बिजली स्टेशन स्थापित किया जाए
-सिसवां में महिलाओं के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाए।
-निचलौल में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोला जाए।
-सिसवां बाजार में स्टेट द्वारा तहबाजारी की वसूली को खत्म किया जाए।
-निचलौल के भाठ एरिया में केला संवर्धन केंद्र की स्थापना की जाए।
-तहसील सदर के अंतर्गत धान एवं गेहूं गोदाम स्थापित किया जाए।