कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कौशांबी से भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत उन्होंने ओम बिरला को पत्र भी लिखा है।

विनोद सोनकर ने अपने पत्र में लिखा है कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी नागरिकों को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता है। लेकिन यह स्वतंत्रता निर्बाध न होकर कुछ मर्यादाओं के अंतर्गत व्यक्त करने की व्यवस्था हमारे संविधान में की गई है। इसी संदर्भ में हमारे संविधान के अनुच्छेद 105 के अंतर्गत संसद और सांसदों के विशेषाधिकार का उल्लेख किया गया है। परंतु यह एक अत्यन्त खेद का विषय है कि विगत कुछ समय से कुछ सांसदों द्वारा संसद के विशेषाधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसकी वजह से संसद का अपमान हो रहा है। ऐसे में यदि इसे नियंत्रित न किया गया तो इसके परिणाम अत्यंत दुखदायी होंगे।

भाजपा सांसद श्री सोनकर ने आगे कहा कि दो दिन पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने नेता राहुल गांधी की घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ अत्यंत अशोभनीय एवं अभद्र टिप्पणियां की, जिससे न केवल संसद के विशेषाधिकारों का हनन हुआ, बल्कि संसद का भी अपमान हुआ है। उन्होंने मांग की है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि हम सभी सामूहिक रूप से संसद और सांसद की मर्यादा की रक्षा कर सके।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा था?
विनोद सोनकर के पत्र के मुताबिक अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि मोदी जी ने 13000 करोड़ रुपए खर्चा करके दो-दो हवाई जहाज खरीदे। इस हवाई जहाज में स्विमिंग पूल भी है- इस स्विमिंग पूल में तैरते हुए, कभी बर्लिन जाते हैं, कभी डेनमार्क, कभी कोपेनहेगेन जाते हैं, कभी फ्रांस जाते हैं और वहां जाकर भाषण देते हैं, वो भाषण हमें सुनाते भी हैं, वो भाषण में क्या कहते हैं? हिन्दुस्तान में मोदी की कोई सरकार नहीं है। जनता की सरकार है, आप हैं, हम हैं, सब हैं, आप पत्रकार हैं, कैसे सरकार चलती है, आप खुद देखो इत्यादि..