सीएम योगी का निर्देश- हर मरीज को मिले बेड, घर-घर हो स्क्रीनिंग
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेश में डेंगू Dengue के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सभी जिलों डेडिकेटेड अस्पताल खोले जाएंगे। यहां मरीज के इलाज के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसे आइसीसीसी से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में डेंगू व अन्य संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान डेंगू व अन्य संचारी रोगों के मामलों में वृद्धि हुई है। इनकी रोकथाम हेतु सर्विलांस को बेहतर करने की आवश्यकता है। इस बाबत आशा बहनों का सहयोग लेने और घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया। लक्षणयुक्त मरीजों की पहचान होने पर समुचित इलाज की व्यवस्था भी करने को कहा है।
फील्ड में रहेंगे मंत्री:
सीएम योगी ने मंत्रियों को भी फील्ड में रहने का निर्देश दिया है, ताकि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेड की सुविधा सुनिश्चित हो सके एवं विधिवत चिकित्सकीय जांच और समय पर इलाज हो। हर जिले में डेंगू टेस्टिंग और प्लेटलेट्स की जांच की सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने नगर विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी साफ-सफाई व फॉगिंग नियमित तौर पर करने का निर्देश दिया है।