बिटिया ने हिन्दी मीडियम से की है 12वीं तक की पढ़ाई
बलिराम सिंह, 26 जनवरी
बेटियों को बढ़ने दो, और उन्हें चहकने दो
अंतरिक्ष में भी उड़ानें भरती हैं बेटियां।
साक्षी, मल्लेश्वरी, गीता , पी टी उषा से सीख,
नए क्षेत्रों में भी उड़ान भरती हैं युवा बेटियाँ।
यह कविता बलिया जनपद के बेल्थरा रोड क्षेत्र की बिटिया ज्योति सिंह पर पूर्ण रूप से लागू होती है। बिड़हरा (तिरनई) गांव की रहने वाली ज्योति सिंह का ऑडिटर पद (उत्तर प्रदेश) पर चयन हुआ है।

एम कॉम और बीएड तक शिक्षा ग्रहण करने वाली ज्योति सिंह की 12वीं तक की पढ़ाई बहराइच के रिसिया स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज से हिन्दी मीडियम से हुई है। ज्योति सिंह के पिता बैजनाथ सिंह इसी कॉलेज में कॉमर्स के लेक्चरार हैं। ज्योति की छोटी बहन सीए फाइनल ईयर में है। इसके अलावा ज्योति के बड़े पापा की बेटी का चयन बिहार शिक्षा विभाग में पिछले साल हुआ। ज्योति एक के बड़े पापा गोरख सिंह पटेल बेल्थरा रोड तहसील में अधिवक्ता हैं।
ज्योति सिंह की यह शुरूआती सफलता है। इसके अलावा ज्योति ने अन्य दो परीक्षाएं भी पास की है।
Pls read: How to rach Ramgram, by bus, train, taxi or flight













