यूपी80 न्यूज, लखनऊ
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की घोसी Ghosi विधानसभा सहित देश की सात सीटों पर उपचुनाव Byelection की घोषणा कर दी है। झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को होंगे।
इनमें से घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan के सपा से इस्तीफा के बाद रिक्त हुई थी। इसके अलावा झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो (जेएमएम) के निधन के बाद खाली हुई थी। इसी तरह केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी (कांग्रेस), त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट समसुल हक (CPIM), पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट बिष्णु पांडे (भाजपा) और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास (भाजपा) के निधन के बाद रिक्त हुई थी। त्रिपुरा की एक अन्य धानपुर विधानसभा सीट भाजपा नेता प्रतिमा भौमिक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।
चुनाव की प्रक्रिया की तिथि:
अधिसूचना जारी होने की तारीख: 10 अगस्त
नामांकन की अंतिम तारीख: 17 अगस्त
नामांकन की जांच – 18 अगस्त
नामांकन वापसी की अंतिम तारीख-21 अगस्त
मतदान की तारीख-5 सितंबर
मतगणना -8 सितंबर
पढ़ते रहिए www.up80.online सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान