केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे MOS Health Ashwini Kumar Choubey ने पीएम मोदी PM Modi का जताया आभार, कहा- ‘स्वस्थ बिहार-स्वस्थ भारत’ का सपना होगा साकार
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में दरभंगा एम्स Darbhanga AIIMS की मंजूरी दे दी गई। यह बिहार का दूसरा एवं देश का 22वां एम्स होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि दरभंगा एम्स Darbhanga AIIMS के शुरू होने से उत्तर बिहार के मिथिलांचल North Bihar के अलावा नेपाल Nepal एवं बंगाल के सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। लोगों को बेहतर, किफायती एवं आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी।
750 बेड का होगा दरभंगा एम्स:
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने बताया कि दरभंगा एम्स 750 बेड का होगा। बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। 1264 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा एम्स तैयार होगा। दरभंगा एम्स में एमबीबीएस की अंडर ग्रेजुएट की 100 सीटें, बीएससी नर्सिंग की 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। यहां 15 से 20 सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट होगा। प्रतिदिन 2000 की ओपीडी और प्रति माह 1000 आईपीडी की क्षमता होगी। यहां पीजी, डीएम आदि सुपर स्पेशलिटी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत दरभंगा मुजफ्फरपुर भागलपुर पीएमसीएच एवं आईजीआईएमएस पटना में सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का निर्माण कराया जा रहा है। जनता को आधुनिक एवं किफायती चिकित्सीय सुविधा मिले। इसके लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इस पहल से स्वस्थ बिहार स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा। उत्तर बिहार को आजादी के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा बड़ी सौगात दी गई है।