सीएम भूपेश बघेल की अनोखी पहल, देश में गौमूत्र खरीदने वाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़, 2 रुपए प्रतिकिलो गोबर की हो रही खरीद
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
गौमाता का मूत्र Cow urine खरीदने वाला कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ Chhattisgarh देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश के किसानों Farmers की अतिरिक्त आमदनी बढ़ाने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना Godhan Nyay Yojna के तहत गोमूत्र खरीद शुरू की है। इसकी शुरूआत खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पर्व के अवसर पर अपनी गोशाला से पांच लीटर गोमूत्र की बिक्री कर की। गोठान समिति ने इस बाबत उन्हें 20 रुपए का भुगतान किया। प्रदेश में पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक जिले के गोमूत्र खरीदा जाएगा। प्रति लीटर 5 रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
प्रदेश में गोबर से जिस तरह जैविक खाद बनाकर बेचा जा रहा है। उसी तरह से गोमूत्र से जैविक कीटनाशक बनाकर गोठान समितियों और महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए बेचा जाएगा। बता दें कि सीएम बघेल ने इसी साल अप्रैल-मई में गोमूत्र खरीद की घोषणा की थी। तत्पश्चात कृषि विभाग ने कामधेनु विश्वविद्यालय और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से गोमूत्र पर अध्ययन कराया। इसके बाद गौमूत्र खरीद की शुरूआत हुई है।
किसानों की आमदनी में होगी वृद्धि:
गोमूत्र बेचकर पशुपालकों व किसानों की अतिरिक्त आमदनी होगी। इसके अलावा खरीदे गए गोमूत्र से गोठान समितियां एवं महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा जीवामृत कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार किया जाएगा। इससे रोजगार में वृद्धि होगी एवं कीटनाशकों के लिए रासायनिक कीटनाशक के इस्तेमाल से राहत मिलेगी। इससे कृषि में लागत कम आएगी।
दो साल पहले गोबर खरीद शुरू हुई:
बघेल सरकार ने दो साल पहले 20 जुलाई 2020 को प्रदेश में 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीद की शुरूआत की थी। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा गोठनों में गोबर से अब तक 20 लाख क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर प्लस कम्पोस्ट तैयार किए जा चुके हैं। सरकार 2 सालों में 150 करोड़ से अधिक की गोबर Dung की खरीद कर चुकी है।