यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
कैसरबाग बस स्टेशन से 43 यात्रियों को लेकर बहराइच जा रही बस में 42 यात्री बेटिकट पकड़े गए। कंडक्टर ने सभी से किराए के पैसे वसूल लिए थे, लेकिन टिकट सिर्फ एक का ही बनाया। परिवहन निगम मुख्यालय के जांच दल ने रात बाराबंकी टोल प्लाजा पर जांच की तो बगैर टिकट यात्रा का खेल उजागर हुआ।
जांच में पता चला कि बस कंडक्टर ने यात्रियों को कम दूरी का टिकट देकर रोडवेज को प्रति यात्री 17 रुपये नुकसान पहुंचाया। बस में सवार 42 यात्रियों से पैसे पूरे लिए, लेकिन टिकट 17 रुपये कम का दिया। इससे रोडवेज के 714 रुपये कंडक्टर की जेब में गए थे। रिपोर्ट के बाद संविदा कंडक्टर की सेवाएं खत्म कर दी गयी। कैसरबाग डिपो की बस नंबर यूपी 77 एएन 22 बहराइच जा रही थी। कैसरबाग से यह 43 सवारियां लेकर निकली।
मुख्यालय के प्रवर्तन दल ने बाराबंकी टोल पर चेकिंग के लिए रोका। परिचालक ने 42 यात्रियों का शार्ट डिस्टेंस का टिकट बनाया था। यात्रियों से मौके पर बयान लिया गया तो पता चला कि कैसरबाग बस अड्डे से सवार यात्रियों का टिकट कमता स्थित अवध बस स्टेशन से बनाया था। यात्रियों ने परिचालक से टिकट मांगा तो कहा अभी देता हूं, यह कहकर टरका दिया। जो टिकट दिया गया वह कमता से बना था। बीते दिनों कैसरबाग डिपो की बस में 52 यात्री बेटिकट मिले थे।कैसरबाग बस डिपो के एआरएम अरविंद कुमार के मुताबिक संविदा बस कंडक्टर को मुख्यालय की रिपोर्ट पर बर्खास्त कर दिया गया है। कंडक्टर धीरेंद्र कुमार की धरोहर धनराशि जब्त कर संविदा नौकरी से बाहर करने का आदेश जारी कर दिया गया है।