प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड में आज से तीन दिवसीय शुरू हो रहा है ‘पीएम किसान समाधान अभियान’
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आधार कार्ड में नाम सही न होने की वजह से आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रह है, तो इस बाबत आप जल्दी करें। आपकी समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के विकास खंड में आज से तीन दिवसीय (11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक) पीएम किसान समाधान अभियान शुरू किया जा रहा है।
किसान अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड तथा बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचे और अपना डाटा ठीक करायें।
इन दिवसों में विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम स्थित कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा pmkisan.gov.in पोर्टल पर तुरंत ही आधार संख्या तथा आधार के अनुसार नाम को दुरुस्त किया जाएगा।
किसान सम्मान निधि के योजना अंतर्गत आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है, तो ऐसे किसानों का विवरण लेकर शत-प्रतिशत सत्यापन करके उनका डाटा पोर्टल पर दुरुस्त किया जाएगा।
pmkisan.gov.in पर जनपदीय उप कृषि निदेशक के लॉग इन पर प्रदर्शित हो रही सूचना के अनुसार प्रतिदिन सुनवाई करते हुए लंबित सभी प्रकरणों का समाधान किया जाएगा।
आधार संख्या तथा आधार के अनुसार नाम सही कराने के अतिरिक्त किसानों की अन्य समस्याओं का यथोचित उत्तर समाधान भी इन दिवसों में किया जाएगा।
इन दिवसों में किसानों की समस्याओं का समाधान कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी द्वारा किया जाएगा तथा उनके पर्यवेक्षण के लिए जनपद के श्रेणी 2 के अधिकारी को नामित किया जाएगा।