36 घंटे में तीन बैठकें, कहा- यह वक्त राजनीति नहीं महामारी से लड़ने का है
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के सभी दलों के प्रमुख नेताओं संग बैठक की और हालात का जायजा लिया। बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि यह वक्त कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने का है, फिलहाल अपने राजनीतिक एजेंडा को अलग कर दीजिए। उन्होंने कहा कि 20 जून से रोजाना 15 हजार टेस्ट होंगे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 41 हजार मामले आ चुके हैं। हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पिछले 36 घंटे में तीन बार बैठक कर चुके हैं। इससे पहले वह सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के अलावा दिल्ली के तीनों मेयरों संग बैठक कर चुके हैं।
बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने 11 प्वांइट सुझाव देते हुए कॉलेज और हॉस्टल का भी इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए दिल्ली व केंद्र सरकार को दोषी ठहराया।
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.पटेल
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार के अस्पतालों में 1900 बेड, केंद्र के अस्पतालों में 2000 बेड, निजी अस्पतालों में 1178 बेड और बढ़ेगें। इसके अलावा रेलवे कोच में भी बेड की व्यवस्था की जाएगी। जिससे प्रदेश में 16000 बेड बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश में सबसे ज्यादा रोजाना 15000 कोरोना टेस्ट दिल्ली में हो रहे हैं। बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद संजय सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के अलावा बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े:
24 घंटे में 2200 से ज्यादा नए मामले
कुल मामलों की संख्या 41182
पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की मौत
राजधानी में अब तक 1327 लोगों की मौत हो चुकी है।
फिलहाल 24032 एक्टिव पेशेंट हैं और 15823 मरीजों की छुट्टी हो चुकी है।
पढ़ते रहिए www.up80.online खांसी, जुकाम या छींके आना कोरोना नहीं: डॉ.केके अग्रवाल
आपबीती: गोविंदपुर, प्रतापगढ़: छातियां नोंची, कटहल में छुरी चलाकर बोले,, काट लेंगे वक्ष