लखनऊ, 6 दिसंबर
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि बाबा साहब ना होते तो आज हमारे सामने इतना खूबसूरत संविधान ना होता। बाबा साहब को किसी वर्ग विशेष में बांटकर नहीं देखा जा सकता। बाबा साहब का लिखा संविधान देश के हर नागरिक व समुदाय के लिए है, जिसकी बदौलत समाज के सभी तबके को न्याय और उसका वाजिब हक मिलता है। हम ऐसे संविधान निर्माता बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत-शत नमन करते हैं।
लखनऊ में अपना दल एस के 1ए, मॉल एवेन्यू स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आशीष पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय पार्टी की मान्यता दी और ‘कप-प्लेट’ चुनाव के सिंबल को पार्टी के लिए रिजर्व कर दिया। यह कार्यकर्ताओं की जीत है, अब विधानसभा व लोकसभा चुनाव में ‘कप-प्लेट’ उसी को मिलेगा, जिसे पार्टी अपना सिंबल देगी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में भी हमें यह सफलता कार्यकर्ताओं के बल पर ही मिलेगी, हमारी कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता नगर निकाय चुनाव लड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल एवं संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी केके पटेल ने की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी, जब हम उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलें और समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के समग्र विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की महानता को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।
इस अवसर पर राबर्ट्गंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक दल के नेता एवं नानपारा से विधायक राम निवास वर्मा, पूर्व कारागार राज्य मंत्री एवं विधायक जय कुमार सिंह जैकी, महिला विधायक डॉ.सुरभि, विधायक डॉ. रश्मि आर्य, विधायक सरोज कुरील, युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक डॉ. आरके पटेल, विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, विधायक जीत लाल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, आरबी सिंह, अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार जवाहर लाल पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव करुणाशंकर पटेल, राजेश पटेल बुलबुल, गिरजेश पटेल, एसपी कुरील, विधि मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त मंत्री रामलखन पटेल, राष्ट्रीय सचिव (मुख्यालय) मुन्नर प्रजापति, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह चांसलर, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कई नेताओं ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की :
इस अवसर पर विभिन्न पार्टियों के नेता एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की।
अर्जुन चौधरी – सहरावत खाप संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव, गाजियाबाद
शिवप्रताप सिंह सिसोदिया- भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारी, मैनपुरी
शिव प्रसाद भारती- बसपा कार्यकर्ता, यमुनापार प्रयागराज
गोपाल चौधरी – सामाजिक कार्यकर्ता, महाराजगंज
वीरेंद्र कुमार द्विवेदी- सेवानिवृत कर्मचारी
राघवेंद्र कुमार पाल – जौनपुर