यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया जनपद के रसडा क्षेत्र में कार्यालय जाते समय सड़क दुर्घटना में आजमगढ़ निवासी एक कांस्टेबल की मौत हो गयी ।
राहुल यादव नामक यह कांस्टेबल क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा जनपद बलिया में डाक पैरोकार ड्यूटी पर कार्यालय की तरफ बाइक से जा रहे थे कि रसड़ा रेलवे क्रासिंग बलिया के पास एक्सिस बैंक के सामने विपरीत दिशा में आने वाली तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दुर्घटना हो जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी। राहुल यादव के निधन से पुलिस डिपार्टमेंट में शोक की लहर है ।