छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की घोषणा, वाराणसी व सहारनपुर में भी शुरू हुई प्रतिज्ञा यात्रा
Congress will give smartphones and scooties to girl students: Priyanka Gandhi
यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को बाराबंकी के हरख बाजार से 7 वादों के साथ प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाराबंकी के अलावा कांग्रेस ने वाराणसी एवं सहारनपुर से भी प्रतिज्ञा यात्रा शुरू की।
प्रियंका गांधी ने सात प्रतिज्ञाओं की घोषणा के दौरान “वचन हम निभाएंगे” का वादा दोहराते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि न्याय को कुचलने की सरकारी कोशिशों को सफल नहीं होने देंगे, किसानों के साथ उत्पीड़नात्मक व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता। लखीमपुर में प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल के सदस्य के बेटे द्वारा अपने घरों को वापस जाते हुए किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या की गई, लेकिन इसे दबाने की कोशिश की गई। यह न्याय को कुचलने की नीति थी। जिसका विरोध करने पर मुझे हिरासत में लिया गया।
ये हैं सात प्रतिज्ञाएं:
1.यूपी चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देगी
2.इंटर कर चुकी छात्राओं को स्मार्टफोन और ग्रेजुएशन कर चुकी छात्राओं को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दिया जाएगा
3.किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा
4.गेहूं, धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपए व 400 रुपए क्विंटल पाएंगे गन्ना किसान
5.बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
6.कोरोनाकाल की आर्थिक मार दूर की जाएगी। परिवारों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे
7.20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार एवं संविदा कर्मियों का नियमितिकरण किया जाएगा
प्रियंका गांधी के आरोप:
सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार
धान खरीद में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मण्डी में पड़े अपने धान में आग लगानी पड़ी
खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर में एक किसान की खाद वितरण केंद्र में लाइन में खड़े-खड़े मृतयु हो गई।
नौकरी मांगने पर बेरोजगारों पर भाजपा सरकार लाठियां चलवाती है।
ये भी थे उपस्थित:
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व सांसद पीएल पूनिया, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थें।