राशन दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने दिया आदेश
लखनऊ, 12 नवंबर
उत्तर प्रदेश की राशन की दुकानों पर अब गेहूं-चावल के अलावा परिवार नियोजन के सामान भी मिलेंगे। राशन की दुकानों पर कंडोम, सेनेटरी नैपकिन, साबुन, शैम्पू जैसे आवश्यक सामान भी मिलेंगे। योगी सरकार ने इस बाबत मंजूरी दे दी है।
योगी सरकार ने राशन दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। अब राशन की दुकानों पर कंडोम, सेनेटरी नैपकिन, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, चाय, पेन, कॉपी, ओआरएस घोल शामिल हैं।
यह भी पढ़िए: योगी सरकार ने वापस लिया फैसला, ओबीसी में ही रहेंगी 17 अति पिछड़ी जातियां
बता दें कि प्रदेश के कोटेदार आय बढ़ाने के लिए लंबे समय से अतिरिक्त वस्तुओं की विक्री की मांग कर रहे थे। प्रदेश में फिलहाल 80 हजार राशन की दुकान हैं। सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि राशन दुकानदार इन वस्तुओं की गुणवत्ता का भी पालन करेंगे।
यह भी पढ़िए: पुलिस अधिकारी रतन यादव की अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर उठे सवाल