50 फीसदी विद्यार्थियों को ही कैंपस में आने की मिलेगी इजाजत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय एवं डिग्री कॉलेजों को स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त से खुल जाएंगे। इस बाबत प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) मोनिका एस गर्ग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार व डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी गए हैं।
गाइडलाइन के तहत 50 फीसदी विद्यार्थियों की कक्षाएं कैंपस में लगेंगी। शेष घर से ऑनलाइन कक्षाएं पढ़ेंगे।
बता दें कि यूजी प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है।
गाइडलाइंस:
जिन शिक्षण संस्थानों में इंटर के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला होगा, वहां पर नया सत्र एक सितंबर से शुरू होगा।
जिन शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन होगा, वहां पर नया सत्र 13 सितंबर से कक्षाएं आरंभ होंगी।
यूजी तृतीय वर्ष और पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं 13 सितंबर से शुरू होंगी।
50 परसेंट छात्र-छात्राओं को कैंपस में पढ़ने के लिए बुलाया जाएगा।
सभी उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों के लिए दैनिक टाइम टेबल जारी किया जाएगा। ताकि छात्रों को मालूम हो सके कि उन्हें किस दिन कॉलेज आना है।
भीड़ से बचने के लिए दो से तीन शिफ्ट में कक्षाएं लगाई जा सकती हैं।
कॉलेज के गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था अनिवार्य है।
कैंपस में थूकना प्रतिबंधित है।
रोजाना सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। कोरोना लक्षण वाले छात्र, अध्यापक व कर्मचारी की कोरोना जांच कराई जाएगी।
मेस में छात्रों को अलग-अलग बैच में बुलाया जाएगा।
शारीरिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।