बिजली से किशोर की मौत के बाद ग्रामीण हो गए थे आक्रोशित
यूपी80 न्यूज, बलिया
आखिरकार महिलाओं पर लाठी चार्ज करना सीओ प्रभात कुमार को महंगा पड़ गया। लाठीचार्ज का वीडियो वायरल होने के बाद सीओ का ट्रांसफर अन्य जनपद में कर दिया गया है।
बलिया जनपद के बांसडीह में बुधवार की शाम उस वक्त माहौल गमगीन हो गया, जब बिजली से एक किशोर की मौत हो गई। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने शव के साथ चौराहे पर जाम लगा दिया। चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष इकट्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
परिजनों का आरोप था कि आरोपी प्रभावशाली है, जिससे पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। इसी को लेकर ग्रामीण न्याय की मांग पर अड़े रहे। जाम के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने कार्रवाई का भरोसा दिया और कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
इस दौरान जब पुलिस ने शव को सड़क से हटाकर वाहन में रखने की कोशिश की तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। बताया जाता है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान कई महिलाओं को चोटें आईं, जिससे गुस्सा और भड़क गया।
लाठी चार्ज का यह वीडियो लखनऊ के गलियारों में भी घूमने लगा। ग्रामीणों ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। जिसकी वजह से मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सीओ प्रभात कुमार का ट्रांसफर करते हुए कानपुर नगर में केंद्रीय वस्त्र भंडार में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात किया गया है।