चुनाव प्रचार के लिए सिराथू नहीं गए थे सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रतिष्ठित सीट सिराथू Sirathu में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya एक साथ नजर नहीं आए, लेकिन अब दोनों नेताओं के बीच की दूरियों को कम करने के लिए शीर्ष नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है। शीर्ष नेतृत्व के सक्रिय होने का ही नतीजा है कि विधानसभा चुनाव के बाद कई महत्वपूर्ण मौकों पर दोनों नेता एक साथ नजर आ रहे हैं। नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi व गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah से मुलाकात के बाद मंगलवार को कैबिनेट बैठक के लिए जाते समय भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक साथ नजर आए। दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर एनेक्सी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आगे की सीट पर बैठे हुए थे, जबकि केशव प्रसाद मौर्य पीछे बैठे थे।
बता दें कि यह पहला मौका था जब मुख्मंत्री व उपमुख्यमंत्री एक ही कार से एनेक्सी पहुंचे। मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है और इसे लेकर शीर्ष नेतृत्व किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है। सरकार ऐसा कोई संदेश नहीं देना चाहती है, जिससे कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जाए।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रदेश भर में 879 रोजगार मेला लगाएगी योगी सरकार
केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव प्रचार में नहीं गए थ सीएम योगी:
सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य की बीच मनमुटाव की खबर को लेकर पिछले पांच सालों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है। पिछले पांच सालों के दौरान सीएम योगी द्वारा केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर केवल एक बार जाना और विधान सभा चुनाव के दौरान केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में सीएम योगी का सिराथू नहीं जाना चर्चा का विषय है। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डॉ.पल्लवी पटेल Dr Pallavi Patel ने लगभग 7 हजार वोटों से पटखनी दी।