राजा भैया के खिलाफ एक कद्दावर मंत्री तो बुंदेलखंड से प्रदेश अध्यक्ष को उतारने के मूड में भाजपा नेतृत्व
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यूपी के सिंहासन पर एक बार फिर से काबिज होने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भी चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बना रही है। सीएम योगी सहित इन सभी दिग्गजों का विधान परिषद का कार्यकाल 2022 में समाप्त हो रहा है।

इन प्रमुख नेताओं के अलावा प्रदेश के सबसे ताकतवर मंत्री के तौर पर चर्चित जल शक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह को प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया के खिलाफ उतारा जा सकता है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व हर उन चर्चित चेहरों को विधानसभा चुनाव में उतारने के मूड में है, जो अब तक पिछले दरवाजे अर्थात विधान परिषद के जरिए प्रमुख पदों पर आसीन है। शीर्ष नेतृत्व के इस कवायद से जहां इन नेताओं को अपनी जमीनी हकीकत का पता चलेगा, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में भी एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

माना जा रहा है कि सीएम योगी गोरखपुर अथवा अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। उनके अलावा डिप्टी सीएम मौर्य कौशांबी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ पश्चिम से किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव के कोरोना संक्रमण की वजह से निधन के बाद यह सीट फिलहाल रिक्त है। इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को बुंदेलखंड की किसी सीट से उतारा जा सकता है।