गंगोह के बाद जलालपुर पहुंचे, 200 करोड़ की दी सौगात
अंबेडकरनगर, 7 सितंबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सक्रिय हो गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अंबेडकर नगर का दौरा किया और दो सौ करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
जलालपुर में विकास परियोजनाओं की लोकापर्ण एवं घोषणा करने के अलावा सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करके आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है। प्रधानमंत्री का यह कदम आतंकवाद के ताबूत में अखिरी कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक को खत्म करके प्रधानमंत्री जी ने सामाजिक कुप्रथा को खत्म करके मुस्लिम समाज की महिलाओं को जीने का अधिकार दिया है।
यह भी पढ़िये: बसपा नेता लालजी वर्मा की बेटी डॉ.छाया वर्मा जलालपुर से चुनाव लड़ेंगी
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारें नौकरियों के नाम पर मोल भाव किया। प्रदेश में पिछले ढाई साल के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ।
यह भी पढ़िये: मिलिए इस डीएम से, प्लास्टिक मुक्त बांदा के लिए खुद झोला लेकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं डीएम हीरालाल
प्रतापगढ़ में भी जनसभा को संबोधित करेंगे योगी:
सीएम योगी ने शुक्रवार को सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि गंगोह में भी उपचुनाव होने वाला है। इसके अलावा शनिवार को सीएम योगी प्रतापगढ़ भी जाएंगे और प्रतापगढ़ सदर पर फतह के लिए समर्थकों को ऊर्जा देंगे। बता दें कि प्रतापगढ़ सदर सीट से अपना दल (एस) के विधायक संगम लाल गुप्ता अब भाजपा के टिकट पर सांसद बन गए हैं। उनके सांसद बनने के यह सीट रिक्त है। लोकसभा चुनाव बाद प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
यह भी पढ़िये: कार्यकत्र्ता चेला नहीं, भाग्य विधाता है: स्वतंत्रदेव सिंह