सीएम केजरीवाल ने किसान आंदोलन को पवित्र बताते हुए कहा-लाल किले का कांड इन लोगों ने खुद कराया
यूपी80 न्यूज, मेरठ
मेरठ में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन बिल्कुल पवित्र है। उन्होंने कहा कि ये करो या मरो की लड़ाई है। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को डेथ वारंट वारंट बताया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को लाल किला का कांड केंद्र में सत्तासीन सरकार के लोगों ने कराया।
उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान महापंचायत में अरविंद केजरीवाल रविवार को पहली बार हिस्सा लिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे देश का किसान बहुत दुखी है। पिछले तीन महीनों के दौरान 250 से ज्यादा किसान भाई शहीद हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने किसानों को धोखा दिया है। पिछले 25 साल में 3.5 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये तीनों कृषि कानून डेथ वारंट हैं। इन कानूनों की वजह से किसान की जमीन पूंजीपतियों के पास चली जाएगी। उन्होंने कहा कि ये करो या मरो की लड़ाई है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली में लाल किले का पूरा कांड इन्होंने ही कराया था। उन्होंने कहा कि हमारा किसान देशद्रोही नहीं हो सकता है।
यूपी में 18 हजार करोड़ गन्ना बकाया:
सीएम केजरीवाल ने कहा कि यूपी में गन्ना किसानों का 18 हजार करोड़ रुपए बकाया है। उन्होंने कहा कि यदि यूपी में अच्छी नीयत वाली सरकार आ गई तो गन्ना मील पर पहुंचते ही किसान के खाते में पैसा आ जाएगा।