अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- सामाजिक संगठनों में निराशा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आईएएस-पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को भी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए उत्कृष्ट कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। श्री पटेल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि समाज कल्याण विभाग के इस फैसले से अन्य पिछड़ा वर्ग की विभिन्न सामाजिक संगठनों में गहरी निराशा व्याप्त है।
आशीष पटेल ने कहा है कि इस योजना में वर्तमान शासनादेश 27 अप्रैल 2020 के अनुसार सामान्य, पिछड़ी और अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों में से पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को भी शामिल नहीं किया गया है। अत: आप से अनुरोध है कि इस योजना के दिनांक 27 अप्रैल 2020 को जारी दिशा-निर्देशों में परिवर्तन कराते हुए पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को भी शामिल कराने हेतु संबंधित को प्रभावी रूप से निर्देशित कराने का कष्ट करें, जिससे पिछड़ी जाति से आने वाले गरीब मेधावी अभ्यर्थी भी इस योजना का लाभ उठा सकें।

पढ़ते रहिए www.up80.online आईएएस-पीसीएस: ओबीसी अभ्यर्थियों की कोचिंग सुुविधा पर ब्रेक
ये है मामला:
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव मनोज सिंह द्वारा 27 अप्रैल को जारी आदेश के तहत प्रदेश के ऐसे मूल निवासी, जो अनुसूचित जाति (55 लाख रुपए बजट ) एवं सामान्य वर्ग (55 लाख रुपए बजट) से संबंध रखते हैं के अभ्यर्थियों को दिल्ली, लखनऊ एवं प्रयागराज स्थित उच्च कोटि की ख्याति प्राप्त आईएएस-पीसीएस कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से मुख्य परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण-कोचिंग प्राप्त करने हेतु दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया है।
इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति के 100 अभ्याथियों एवं सामान्य वर्ग के 100 अभ्यार्थियों को प्रस्तर 6 में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार श्रेष्ठता सूची तैयार करते हुए दिया जाएगा। दोनों ही वर्गों में उपरोक्त 100 अभ्यर्थियों में से 25-25 सीटें क्रमश: महिला अभ्यर्थियों हेतु सुरक्षित रहेंगी। लेकिन इस योजना के लाभ से ओबीसी अभ्यर्थियों को वंचित रखा गया है। जबकि वर्ष 2017 में निदेशक के तौर पर मनोज सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में ओबीसी वर्ग को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख है।
पढ़ते रहिए www.up80.online देश के 130 रेड जोन में यूपी के 19 जिले, लिस्ट में देखें अपने जिला की स्थिति