बलिराम सिंह, चुनार/लखनऊ
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से चुनार एकमात्र ऐसी सीट है, जिसे चार राजकीय महाविद्यालयों का श्रेय मिलने जा रहा है। यह उपलब्धि चुनारवासियों के भविष्य को गढ़ने वाले दिवंगत नेता यदुनाथ सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह की देन है। चुनार में विकास की इस धारा को वहां के युवा विधायक अनुराग सिंह निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।

अनुराग सिंह के नेतृत्व में आज चुनार विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का एकमात्र ऐसा क्षेत्र होने जा रहा है, जहां चार राजकीय महाविद्यालय स्थापित होने का गौरव प्राप्त होने जा रहा है।
चुनार के भाजपा विधायक अनुराग सिंह ने पिछले सप्ताह जमालपुर में बहुप्रतीक्षित राजकीय महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया एवं विभागीय पीडब्ल्यूडी अधिकारियों व इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिया। लगभग 11.43 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह महाविद्यालय मई 2026 तक तैयार हो जाएगा।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि महाविद्यालय जमालपुर के लिए कुल 36 पदों के सृजन की अनुमति शासन स्तर से मिल चुकी है।
चुनार विधान सभा में निर्मित चार राजकीय महाविद्यालय:
1 – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिरल्लीपुर, चुनार, मीरजापुर
2 – लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अदलहाट , चुनार, मीरजापुर
3 – नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मगरहा, सीखड़, चुनार
4 – राजकीय महिला महाविद्यालय, जमालपुर, चुनार
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: यूपी में नौ लाख आउटसोर्स कर्मियों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में वृद्धि की घोषणा
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे विंध्याचल मंदिर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट