सपा अध्यक्ष ने कहा- जाति के आधार पर थानों में हो रहा है काम
अखिलेश यादव ने कहा हिरासत में मौत, फर्जी मुठभेड़ में यूपी नंबर वन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने सोमवार को चंदौली Chandauli के मनराजपुर Manrajpur गांव पहुंच कर मृतका निशा यादव Nisha Yadav के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने निशा के पिता कन्हैया यादव Kanhaiya Yadav को सांत्वना दी। घटना की उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस दबिश नहीं दबंगई दिखाने जाती है। तत्पश्चात उन्होंने ईवीएम प्रकरण में वाराणसी जेल Varanasi Jail में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि थाने में दलाली का सेंसेक्स बढ़ रहा है। जाति के आधार पर थानों में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिरासत में मौत, फर्जी मुठभेड़, महिला आयोग की नोटिस, मानवाधिकार आयोग की नोटिस मामले में यूपी नंबर वन हो गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि चंदौली में पीड़ित परिवार के घर पुलिस पूरी तैयारी के साथ गई थी। थाने अराजकता के केंद्र बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है। इससे न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने हाईकोर्ट के वरिष्ठ जजों की निगरारी में जांच कराने की मांग की।

यूपी में न नौकरी है न रोजगार:
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि देश के सारे संसाधन कुछ लोग खरीद ले रहे हैं। यपी में न नौकरी है और न ही रोजगार है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जनता को खुद आगे आना होगा।

ललितपुर में पुलिसवालों पर भी चले बुलडोजर:
अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या ललितपुर में एक बेटी के साथ किए गए दुष्कर्म के आरोपी पुलिसवालों पर बुलडोजर कब चलेगा?
ये है मामला:
एक मई की शाम को चंदौली के मनराजपुर में पुलिस ने जिला बदर के आरोपी कन्हैया यादव के घर दबिश देने पहुंची थी। दबिश के दौरान कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से निशा की मौत हुई। इस मामले में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज है।