यूपी 80 न्यूज़, चकिया (चंदौली)
चकिया स्थित सिल्वर बेल्स स्कूल में इनरव्हील क्लब के सहयोग से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि व चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने किया।
चकिया स्थित सिल्वर बेल्स स्कूल में पिछले 25 फरवरी को सामान्य ज्ञान प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इनरह्वील क्लब के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में ए०बी०वी० स्कूल के कक्षा एक के छात्र तेजस जायसवाल प्रथम, सिल्वर बेल्स स्कूल, चकिया के कक्षा 5 के छात्र अभिनव कौशल द्वितीय व अच्युत मौर्य तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अलावा प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी पुरस्कार मुख्य अतिथि चकिया विधायक द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
पुरस्कार वितरण में नपं अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, विद्यालय चेयरमैन प्रभात जायसवाल व डायरेक्टर सुषमा जायसवाल ने मुख्य अतिथि का भरपूर सहयोग किया। इसके पूर्व विद्यालय के चेयरमैन प्रभात जायसवाल व डायरेक्टर सुषमा जायसवाल ने मुख्य अतिथि, नपं अध्यक्ष व रीता पांडेय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अनुपमा अग्रवाल, रीता पांडेय के साथ ही विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।