मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 9 दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार Bihar की नीतीश सरकार Nitish Govt ने जातीय जनगणना Caste Census कराने का फैसला कर लिया है। जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक All parties meeting में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बैठक में 9 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। नीतीश कैबिनेट जल्द ही इस पर फैसला लेकर जातीय जनगणना शुरू कराएगी। इसका नाम जाति आधारित जनगणना होगा।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मित से निर्णय हुआ है कि बिहार में जातीय आधारित जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बाबत कैबिनेट से प्रस्ताव लाया जाएगा और कैबिनेट की मंजूरी के बाद जातीय जनगणना शुरू कराई जाएगी। इस बाबत समय भी निर्धारित किया जाएगा। जातीय जनगणना पूरी होने पर इसे प्रकाशित भी किया जाएगा और जातियों की उपजाति की भी गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों की जातियों की जनगणना होगी। इसमें डीएम को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, राजद की ओर से प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सांसद मनोज झा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, एआईएमआईएम की तरफ से अख्तरुल ईमान, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, माले विधायक महबूब आलम बैठक में मौजूद रहे।