कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- हमारे यहां पॉवर प्लांट में कोयला खत्म हो गया, बिजली की समस्या हो गई है
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि बिलों को लेकर कांग्रेस शासित पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि हमने नए कृषि कानून बनाए, लेकिन इसे राज्यपाल ने अभी तक राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा है। धरना में कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कृषि राज्य का विषय है। अत: इस मामले में नए कानून बनाने का हमारे पास अधिकार है। हमने नए कानून बनाकर राज्यपाल के पास 20 अक्टूबर को फाइल भेज दी, लेकिन इसे राज्यपाल ने अभी तक राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा है। उन्होंने कहा कि इसी मामले में मैं राष्ट्रपति से मिलकर पंजाब की स्थित से अवगत कराना चाहता था। लेकिन राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं हो सकी।
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। हमारे यहां ट्रेन बंद किए हुए हैं, जबकि किसान प्रदेश के केवल 2 मुख्य सड़कों पर धरनारत हैं। अत: अन्य जगह ट्रेन को चला दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैंने रेलवे मंत्री से कहा कि हमारे यहां पॉवर प्लांट में कोयला खत्म हो गया। बिजली की समस्या हो गई है। ट्रेन नहीं चलेगी तो कोयला नहीं आएगा। अनाज के लिए बारदाना नहीं है। आलू के लिए खाद नहीं है। फसल की पैदावार अच्छी हुई है, उसके लिए रेल चाहिए। हमारे गोदाम पुराने अनाज से भरे पड़े हैं। बोरे नहीं आएंगे तो हम अनाज कैसे भरेंगे?