स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान का इस्तीफा से भाजपा में मची खलबली
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद योगी मंत्रिमंडल से एक और पिछड़ा वर्ग से आने वाले कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan ने मंत्री पद से इस्तीफा resigned दे दिया है। दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल को भेजे गए पत्र में लिखा है कि योगी सरकार Yogi Government में दलितों व पिछड़ों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
योगी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने कहा है कि योगी सरकार में पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगारों-नौजवानों के साथ के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाया गया है। उधर, दारा सिंह चौहान के योगी सरकार से इस्तीफा देने की अटकलें पिछले काफी समय से चल रही थी।
बता दें कि एक दिन पहले पिछड़ों के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने इस्तीफा पत्र में योगी सरकार में दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार, नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया था।
इन्हीं अटकलों को देखते हुए बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के पुत्र राम विलास चौहान पिछले कुछ समय से मऊ की मधुबन सीट से विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दिए हैं। फिलहाल यहां से दारा सिंह चौहान विधायक हैं। 2017 में मधुबन में भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार रहे प्रत्याशी को दरकिनार कर अमित शाह ने ऐन मौके पर इन्हें टिकट दिया था और भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी। विधायक बनने से पहले दारा सिंह चौहान घोसी संसदीय सीट से बसपा के टिकट पर दो बार सांसद रह चुके हैं। बता दें कि फागू चौहान मऊ की घोसी सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। बिहार का राज्यपाल बनने से पूर्व उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन बनाया गया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा पर अपना दल एस के नेता ने अमित शाह से की ये अपील,,