वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे पिंडरा स्थित शहीद सुरेंद्र सिंह पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
वाराणसी, 11 अप्रैल
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के उपरांत वाराणसी प्रथम आगमन पर लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम आशीष पटेल वाराणसी एयरपोर्ट से पिंडरा स्थित शहीद सुरेंद्र सिंह पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।

शहीद सुरेंद्र सिंह पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत आशीष पटेल पिंडरा विधानसभा में कठोली चौराहा, गंगापुर चौराहा, भोपापुर, पहली पट्टी, जमुनीपुर, मोहव चौराहा, कटलगंज चौराहा, अइली, लखराव, हृदयपुर होते हुए भगवान बुद्ध का दर्शन करने सारनाथ पहुंचे। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने भगवान बुद्ध का दर्शन पूजन करने के उपरांत मलदहिया स्थित लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत आशीष पटेल चांदपुर चौराहा, जंसा चौराहा, बड़ोरा, गोराई, तक्कू, बाउली, सेवापुरी, कपसेठी चौराहा, बर्की, कछवा रोड, रूपापुर, लालपुर, मिर्जामुराद, साधु की कुटिया, राजा तालाब, मोहनसराय, बरवन, शाबाबाद, श्री राम उत्सव वाटिका पहुंचे। रास्ते में प्रमुख स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल शाम को बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किए।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल के मुताबिक वाराणसी में महापुरुषों को नमन करने के पश्चात मंगलवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जी का मिर्जापुर आगमन होगा। मंगलवार को मिर्जापुर के कार्यकर्ता अपने नेता का भव्य स्वागत करेंगे।