40 साल तक की उम्र वाले उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, आखिरी तिथि है 2 सितंबर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर की 611 पदों के लिए भर्ती जारी की है। आवेदन की आखिरी तिथि 2 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तर प्रदेश आयुष विभाग के तहत निकाली गई है।
मेडिकल ऑफिसर के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) ग्रुप बी गैजेटेड के लिए है। चयनित उम्मीदवारों को 56100 से लेकर 177500 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर रिक्ट्रूटमेंट नोटिफिकेशन पर चेक कर सकते हैं।
उम्र व शैक्षणिक योग्यता:
इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के साथ वैद्य के रूप में पंजीकरण और आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्पताल या औषधालय में कम से कम छह महीने का पेशेवर अनुभव होना चाहिए।
आवेदक की उम्र 01 जुलाई, 2022 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 105 रुपए और एससी/एसटी एवं भूतपूर्व सैनिकों को 65 रुपए और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।