यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। आजमगढ़ जनपद की चर्चित लोकसभा सीट लालगंज से बसपा BSP सांसद संगीता आज़ाद MP Sangita Azad ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है। इस मुलाकात में कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं।
बता दें कि एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। सांसद संगीता आजाद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी से मुलाक़ात की। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक और उनके पति अरिमर्दन भी मौजूद थे। सीएम कार्यालय की ओर से इसकी तस्वीर शेयर की गई है। जिसमें इस भेट को एक शिष्टाचार भेंट बताया गया।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ये क़यास लगाए जा रहे हैं कि संगीता आज़ाद अपने पति के साथ बसपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो सकती हैं। यदि ऐसे हुआ तो ये बसपा के लिए बड़ा झटका होगा। संगीता आजाद बसपा के पूर्व विधायक अरिमर्दन की पत्नी हैं। उनके ससुर गांधी आज़ाद बसपा के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने कांशीराम के साथ मिलकर बसपा की स्थापना की। गांधी आज़ाद राज्य सभा के सदस्य भी थे। 2022 के आम चुनाव में अरिमर्दन आज़ाद को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बसपा से मोहभंग हो गया। अगर संगीता आजाद बीजेपी में शामिल होती हैं तो वह इस सीट पर अपना दावा ठोक सकती हैं।