शहरी क्षेत्र में भी संगठन विस्तार के लिए विशेष अभियान चलाएगी बसपा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लोकसभा उपचुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी BSP अब उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव Municipal elections भी लड़ेगी। गुरुवार को लखनऊ में पदाधिकारियों की बुलायी गई बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती Mayawati ने तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
बसपा सुप्रीमो ने सभी पदाधिकारियों को अभी से निकाय चुनाव की तैयारी करने को कहा है। इस बाबत उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर जुट जाने का संदेश दिया है। उन्होंने संगठन का विस्तार एवं शहरी क्षेत्र में पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया है। बैठक में सभी 18 मंडलों के पदाधिकारी एवं प्रमुख लोग शामिल हुए।
बता दें कि पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश की दो प्रमुख सीटों आजमगढ़ और रामपुर में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा ने पहली बार उम्मीदवार उतारा था। हालांकि पार्टी की ओर से केवल आजमगढ़ में ही प्रत्याशी को उतारा गया। चुनाव में बसपा प्रत्याशी को मिले वोटों से बसपा सुप्रीमो मायावती काफी उत्साहित हैं।