राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके थे श्रीरामबली राजभर ShreeRambali Rajbhar
यूपी80 न्यूज, मऊ
बहुजन समाज पार्टी BSP के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर Bhim Rajbhar के पिता श्रीरामबली राजभर का सोमवार को निधन हो गया। श्रीरामबली राजभर के निधन से मऊ जनपद सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।
पूर्वांचल के मऊ Mau जनपद के ग्राम मोहम्मदपुर बाबूपुर Mohammadpur Babupur में 1942 में श्रीरामबली राजभर का जन्म हुआ। वह एक राष्ट्रीय पहलवान Wrestler थे। उन्होंने कई राष्ट्रीय पदक जीता। उन्होंने महाराष्ट्र्र, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कोल फील्ड में नौकरी की। श्रीरामबली राजभर के एकमात्र पुत्र बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर हैं।