रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर नाम देने वाले इन विधायकों ने नाम वापसी की अर्जी दी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
राज्यसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा चुनाव के लिए बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर नाम देने वाले पांच बसपा विधायकों ने नाम वापसी की अर्जी दी है। साथ ही इन विधायकों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इन विधायकों के पाला बदलने से बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम की उम्मीदवारी पर संकट खड़ा हो गया है।
बसपा से बगावत करने वाले इन विधायकों में असलम राईन, असलम चौधरी, गोविंद जाटव, हाकिम सिंह बिंद और मुज्तबा सिद्दिकी हैं। इन सभी ने प्रस्तावक के रूप में नाम वापस लेने की अर्जी दे दी है।
बता दें कि रामजी गौतम ने राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर 26 अक्टूबर को नामांकन किया था। नामांकन के दौरान उनके साथ बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा व विधान मंडल दल के नेता लालजी वर्मा सहित कई नेता मौजूद थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online राज्यसभा उपचुनाव: बिखरा है विपक्ष, यूपी की 10 में से 9 सीटें जीत सकती है भाजपा
भिनगा के बसपा विधायक मो.असलम राईन का कहना है कि चार विधायकों ने प्रस्तावक के तौर पर दस्तखत नहीं किया। उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए हैं। उनका कहना है इस मामले में वह विधिक कार्रवाई करेंगे। मुज्तबा सिद्दिकी, हाकिम लाल बिंद व असलम चौधरी ने भी फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत की है। माना जा रहा है कि बगावत करने वाले बसपा विधायकों की संख्या बढ़ सकती है।