बसपा के मुस्लिम कार्ड से समाजवादी पार्टी को लग सकता है झटका, 51 में से 23 मुस्लिम चेहरे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को दूसरे चरण की 55 सीटों में से 51 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बसपा सुप्रीमो ने दूसरे चरण में मुस्लिम कार्ड खेलते हुए 51 में से 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। उधर, बरेली जनपद में कुर्मी कार्ड खेलते हुए अब तक कुर्मी बिरादरी के 4 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि बसपा के मुस्लिम कार्ड से समाजवादी पार्टी को नुकसान हो सकता है।
बरेली मंडल कैंट से अनिल कुमार वाल्मीकि, आंवला से लक्ष्मण प्रसाद लोधी और भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से योगेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने बरेली जनपद में पटेल कार्ड खेला है।
बसपा सुप्रीमो ने बरेली के बहेड़ी से आशेराम गंगवार (कुर्मी) , मीरगंज से कुंवर भानु प्रताप सिंह गंगवार (कुर्मी) और बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल (कुर्मी) को पहले ही प्रत्याशी बना चुकी है।
बदायूं:
बसपा ने बदायूं की बिसौली से जयपाल सिंह, सहसवान से हाजी विट्टन मुसर्रत अली, बिल्सी से ममता शाक्य, बदायूं शहर से राजेश कुमार सिंह, शेखूपुर से पूर्व विधायक मुस्लिम खांज , दातागंज से रचित गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया है।
शाहजहांपुर:
इसी तरह शाहजहांपुर जनपद की कटरा विधानसभा से राजेश कश्यप, तिलहर से नवाब फैजान अली खान, पुवायां से उदय वीर सिंह जाटव और शाहजहांपुर शहर से सर्वेश चंद्र मिश्रा उर्फ धांधू मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।
हालांकि अभी तक पीलीभीत की चारों सीटों व शाहजहांपुर की ददरौली के अलावा बरेली की फरीदपुर, नवाबगंज और शहर विधानसभा से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।