कर्मचारियों ने 10 जनवरी तक का दिया अल्टीमेटम
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बीएसएनएल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 10 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर जाने की घोषणा की है। बीएसएनएल के यूनियन ने मांग की है कि सभी योग्य कर्मचारियों को पदोन्नति नीति BEPPARR-2017 के माध्यम से पदोन्नति हो।

पुनर्गठन के आदेशों को वापस लेकर एसडीई/एओ के लिए 5 साल और एजीएम/सीएओ पदोन्नति के लिए 8 साल के रूप में पदोन्नति का मानक निर्धारित हो। जेटीओ और एसडीई समकक्ष ग्रेड के लिए ई2 और ई3 वेतनमान लागू करें। सीएओ पदोन्नति के लिए योग्यता सेवा में छूट का प्रावधान हो और कोई देखभाल या तदर्थ प्रभार नहीं होना चाहिए। केवल नियमित प्रमोशन होना चाहिए।

