छोटा बेटा शैलेंद्र वर्मा एसडीएम SDM Shailendra Verma तो बड़ा बेटा प्रवीण वर्मा Pravin Verma बना नायब तहसीलदार Nayab Tahasildar
यूपी80 न्यूज, बहराइच
बहराइच के जमल्दीपुर गांव Village Jamaldipur निवासी किसान रघुराज प्रसाद वर्मा Raghuraj Prasad Verma के दोनों पुत्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC की परीक्षा पास की है। छोटे बेटे शैलेंद्र वर्मा Shailendra Verma का पिछले साल एसडीएम के पद पर चयन हुआ तो इस बार बड़े बेटे प्रवीण कुमार वर्मा Pravin Kumar Verma ऊर्फ सर्वेश कुमार वर्मा का नायब तहसीलदार Nayab Tahasildar के पद पर चयन हुआ है। रघुराज वर्मा Farmer Raghuraj Prasad Verma के दोनों पुत्रों के प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने से जनपद में खुशी की लहर है।
रघुराज वर्मा ने अपने पुत्रों को ऊंची तालीम दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने सब्जियों और केला की खेती के अलावा प्राईवेट स्कूल में पढ़ाया भी। बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्होंने अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को नजरअंदाज किया और पैसा इकट्ठा करके बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने भट्ठा पर मजदूरी कर पढ़ाया, बेटा डॉ.भागीरथी सिंह बने अफसर
महज 25 रुपए में कानपुर की यात्रा-
रघुराज वर्मा का बड़ा बेटा प्रवीण वर्मा इलाहाबाद से सिविल की तैयारी कर रहा था और छोटा बेटा शैलेंद्र वर्मा का 2008 में कानपुर स्थित एसबीटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हुआ। उस दौरान रघुराज वर्मा महज 25 रुपए के पैसेंजर ट्रेन के टिकट पर बेटे से मिलने बहराइच से कानपुर जाते थे। इस यात्रा के दौरान उन्हें कई स्थानों पर पैसेंजर ट्रेन बदलनी पड़ती थी।
15 साल से करियर गोष्ठी का आयोजन:
पिछले 15 सालों से रघुराज वर्मा बहराइच जनपद में करियर गोष्ठी का आयोजन कर रहे हैं। करियर गोष्ठी के जरिए वह देश के विभिन्न हिस्सों में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत जनपद के ख्याति प्राप्त लोगों को आमंत्रित करते थे। करियर गोष्ठी के जरिए जनपद के युवाओं को प्रेरणा मिलती थी और सिविल सर्विसेज के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा। करियर गोष्ठी में शामिल होने वाले अब तक जनपद के लगभग 40 बच्चों का सिविल सर्विसेज, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हो चुका है।
दो बार यूपीएससी का इंटरव्यू दे चुके हैं दोनों भाई:
रघुराज वर्मा के दोनों पुत्र प्रवीण वर्मा एवं शैलेंद्र वर्मा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज एक्जाम का दो बार इंटरव्यू दे चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online IAS टॉपर प्रतिभा वर्मा ने मां के 40 साल पुराने सपने को पूरा किया