मतदाताओं के सहयोग हेतु हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने मतदाताओं से बगैर किसी भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की
यूपी80 न्यूज, पणजी/नई दिल्ली
गोवा विधानसभा चुनाव में जागरूकता फैलाने के लिए चुनाव आयोग ने रविवार को ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। मैच में नॉर्थ गोवा ब्लाइंड टीम ने साउथ गोवा ब्लाइंड टीम को 35 रनों से हरा कर जीत हासिल की। जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के सूत्रधार मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है और इसके लिए हमें खिलाड़ियों वाली भावना व प्रतिबद्धता जरूरी है। विजेता टीम को 11 हजार रुपए का इनाम, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी गई। जबकि रनर अप टीम को 5500 रुपए दिए गए गए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि वे समर्पण भाव के साथ आगे आएं और बगैर किसी भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सहायता के लिए आयोग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी अथवा असामाजिक तत्व द्वारा घूस देने अथवा किसी तरह की धमकी देने के बारे में शिकायत करने की अपील की है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘गैरहाजिर मतदाता सुविधा’:
कुणाल ने बताया कि विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘गैरहाजिर मतदाता सुविधा’ केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन मतदाताओं को घर से ही पोस्टल बैलट के जरिए मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
दिव्यांग मतदाताओं को पीडब्ल्यूडी ऐप:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं से पीडब्ल्यूडी ऐप का इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर शौचालय, रैंप, जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।
