प्रियंका गांधी ने कहा- कानपुर कांड की सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज द्वारा न्यायिक जांच हो
BJP government turns Uttar Pradesh into a crime state: Priyanka Gandhi
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi ने कानपुर कांड की सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से न्यायिक जांच की मांग कीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश में बदल दिया है।
कांग्रेस INC महासचिव प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बच्चों पर अपराध में उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh नम्बर एक पर है। दलितों पर अपराध में नम्बर एक पर है। महिलाओं पर अपराध में नम्बर एक पर है। अवैध असलहों और हथियारों में नम्बर एक पर है। हत्याओं में नम्बर एक पर है। यह प्रदेश की स्थिति है। लॉ एंड ऑर्डर की जो सिचुयशन है एकदम बेहद बिगड़ चुकी है और इस स्थिति में विकास दुबे जैसे अपराधी फल रहे हैं, फूल रहे हैं। इसके बड़े बड़े व्यापार हैं। खुलेआम अपराध करते हैं। कोई रोकने वाला नहीं है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है कि इनका संरक्षण राजनीतिक शक्तियों द्वारा होता है। इनका राजनीतिक संरक्षण जो सत्ता में हैं उनसे होता है। सब देख रहे हैं, सब जान रहे हैं।
महासचिव प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi ने फेसबुक और ट्विटर पर साझा की गई वीडियो में कहा कि विकास दुबे Vikas Dubey के एनकाउंटर के पहले जो आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं उनके परिजनों को हम किस तरह से भरोसा दिला सकते हैं कि उनको न्याय मिल रहा है। कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online अधिकारी मणिमंजरी राय आत्महत्या मामले में बीजेपी नेता सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज
कांग्रेस पार्टी की यह मांग है कि सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा जज द्वारा एक न्यायिक जांच हो जो कानपुर काण्ड की जांच करके जो हकीकत है जनता के सामने रखे। महासचिव ने कहा कि जिन्होंने विकास दुबे जैसे अपराधी की परवरिश की, उन्हें पाला पोसा उनकी असलियत सामने आनी चाहिए। जब तक असलियत सामने नहीं आएगी, जबतक अपराधियों और राजनेताओं के बीच सांठगाँठ सामने नहीं आएगी, तबतक असलियत जनता के सामने नहीं आएगी, तब तक न्याय नहीं होगा। हमारी यह मांग है जाँच होनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।
पढ़ते रहिए www.up80.online NEET कोटे में ओबीसी छात्रों को मिले आरक्षण, सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र