सहयोगी पार्टी अपना दल एस Apna Dal (S) के सामने ताल ठोक रही हैं भाजपा BJP की बागी उम्मीदवार; सपा व बाहुबली की पत्नी भी मैदान में
यूपी80 न्यूज, जौनपुर
दोस्ती के नाम पर दगाबाजी, भीतरघात और बाहुबली Bahubali। जौनपुर Jaunpur के जिला पंचायत अध्यक्ष Jila Panchayat Adhyaksha election चुनाव में ये तीनों शब्द लोगों की जुबां पर है। जनपद के पहले नागरिक के चयन को लेकर होने वाले पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला है।
दोस्ती:
सबसे पहले हम दोस्ती की चर्चा करते हैं। पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगी दल अपना दल एस को दो सीटें दी है। इनमें से एक सीट जौनपुर है। जौनपुर से अपना दल (एस) उम्मीदवार रीता पटेल Reeta Patel चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन उनके सामने भाजपा की जिला पंचायत सदस्य नीलम सिंह Neelam Singh बागी उम्मीदवार के तौर पर उन्हें चुनौती दे रही हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: अनुप्रिया पटेल की पार्टी को मिली जौनपुर व सोनभद्र सीट
वैसे तो प्रदेश की 21 सीटों पर सत्तासीन भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। इन सीटों पर भाजपा ने अपने बागी उम्मीदवारों के साथ-साथ कई जनपदों में विपक्ष के उम्मीदवारों को भी पर्चा वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन जौनपुर में भाजपा ने अपने बागी उम्मीदवार नीलम सिंह को पर्चा वापस लेने के लिए दबाव नहीं डाला। अपना दल एस के प्रदेश महासचिव पप्पू माली Pappu Mali का आरोप है कि चुनाव में भाजपा सहयोग नहीं कर रही है। इसे लेकर जनपद में चर्चा है कि भाजपा ने जानबूझकर नीलम सिंह पर पर्चा वापस लेने के लिए दबाव नहीं डाला।
भीतरघात:
जौनपुर में सपा से निशी यादव Nishi Yadav चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party भीतरघात की आशंका से सहमी हुई है। हालात ऐसे हैं कि पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद मोर्चा संभालते हुए जनपद के पार्टी संगठन के पदाधिकारियों को 15 मिनट तक एकजुटता का पाठ पढ़ाया। बावजूद इसके जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य नहीं बन पाया है। पार्टी में अंदरखाने भीतरघात की संभावना बनी हुई है।
बाहुबली:
जौनपुर से पूर्व सांसद एवं बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी Shrikala reddy भी चुनाव मैदान में हैं। धनंजय सिंह Bahubali Dhananjay Singh की पत्नी के चुनाव मैदान में आने से मुकाबला कड़ा हो गया है। श्रीकला रेड्डी की दावेदारी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि धनंजय सिंह पंचायत चुनाव में उलट-फेर कर सकते हैं।