ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia को बीजेपी में शामिल कराने में जफर इस्लाम Dr Syed Zafar Islam की महत्वपूर्ण भूमिका रही
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह Amar Singh के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर बीजेपी BJP ने डॉ.सैयद जफर इस्लाम Dr Syed Zafar Islam को उम्मीदवार बनाया है। डॉ.सैयद जफर इस्लाम Dr Syed Zafar Islam फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और टीवी डिबेट में अक्सर बीजेपी का बचाव करते नजर आते हैं। कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia को कांग्रेस से बीजेपी में लाने में भी जफर इस्लाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश में बीजेपी के बहुमत की वजह से उपचुनाव में जफर इस्लाम Zafar Islam का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
एकलौते बीजेपी के मुस्लिम सांसद:
यदि जफर इस्लाम चुने जाते हैं तो वह यूपी से बीजेपी के एकलौते मुस्लिम सांसद होंगे।
7 साल पहले विदेशी बैंक के एमडी थे:
जफर इस्लाम 7 साल पहले एक विदेशी बैंक के एमडी थे। इन्होंने 2013 में बीजेपी ज्वाइन किया। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं।
जफर इस्लाम का ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले से अच्छे संबंध हैं। उन्होंने ही सिंधिया को बीजेपी में लाने में अहम भूमिका निभाई ।
पढ़ते रहिए www.up80.online बेनी बाबू के निधन से रिक्त सीट से जयप्रकाश निषाद बने बीजेपी सांसद