ऑडियो वॉयरल, इंजीनियर ने हत्या की आशंका जताई
अनूप हेमकर, 12 सितंबर
हमेशा विवादों में रहे भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पर बिजली विभाग के इंजीनियर को धमकाने एवं अपशब्द करने का नया मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले में इंजीनियर ने (अधीक्षण अभियंता) पुलिस में लिखित शिकायत की है।
ऑडियो के अनुसार भाजपा विधायक बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता राम किशोर पर एक अवर अभियंता के स्थानांतरण के लिये दबाव बना रहे हैं तथा अभियंता के विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर होने व बिजली आपूर्ति का हवाला देने पर भड़क कर अपशब्द कह रहे हैं व धमका रहे हैं ।
यह भी पढ़िये: स्वतंत्रदेव सिंह के बाद सीएम योगी भी उपचुनाव फतह के लिए मैदान में उतरे
इंजीनियर को जानमाल का डर:
अधीक्षण अभियंता राम किशोर ने इस मामले में बलिया कोतवाली में लिखित शिकायत दिया है , जिसमे उन्होंने जानकारी दी है कि आज वह कार्यालय में बैठकर सरकारी कामकाज निबटा रहे थे तभी विधायक का उनके मोबाइल नम्बर से फोन आया तथा उन्होंने एक अवर अभियंता के स्थानांतरण के लिये दबाव बनाया । उन्होंने परिस्थितियों का हवाला दिया तो विधायक ने उनको अभद्र भाषा में अपशब्द कहे तथा धमकियां दी । उनको अपनी हत्या का अंदेशा है । उन्होंने अपने पत्र की प्रति बिजली विभाग के साथ ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को भी ऑडियो क्लिप सहित भेजा है ।
यह भी पढ़िये: ‘बागियों की धरती’ बलिया में हार्दिक पटेल के आगमन को लेकर माहौल गरम
बलिया कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि उनको अधीक्षण अभियंता राम किशोर की शिकायत मिली है । इस मामले में कार्रवाई होगी । उधर विधायक सिंह ने कहा कि उन्होंने अवर अभियंता के स्थानांतरण को लेकर फोन किया था। उन्होंने जिलाधिकारी के संज्ञान में भी यह मामला दिया था। उन्होंने धमकी व अभद्र भाषा को लेकर टिप्पणी से इंकार किया।
यह भी पढ़िये: भाजपा नेता संजय पासवान ने कहा, “सीएम पद छोड़ें नीतीश कुमार”