–2014, 2017 और 2019 लोकसभा चुनावों में इन 80 सीटों पर बीजेपी को नहीं मिली सफलता
लखनऊ, 17 मार्च
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। प्रदेश की योगी सरकार के 3 साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में सबसे पहले उन 80 सीटों पर जीत की रणनीति बनाई गई, जहां पर पिछले तीन चुनावों में कमल नहीं खिल पाया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील कुमार बंसल, प्रदेश के बीजेपी सांसद, विधान परिषद सदस्यों के अलावा आयोगों व बोर्डों के अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में सबसे पहले प्रदेश की उन 80 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई, जहां वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सफलता नहीं मिली।
बीजेपी ने इन 80 सीटों के लिए बकायदा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। ये प्रभारी अभी से इन सीटों पर जाकर वहां की वस्तु स्थिति और सामाजिक समीकरण की जानकारी लेंगे। उदाहरण स्वरूप बीजेपी को आजमगढ़ संसदीय सीट और घोसी संसदीय सीट की कई सीटों पर पिछले तीन चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़िए: आरक्षण पर क्यों खामोश हैं बीजेपी के ओबीसी नेता ?
संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बताया कि प्रत्येक प्रभारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में महीने में चार दिन बिताएगा और वहां पर बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक से बातचीत करेगा एवं मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों से आम जनता को अवगत कराने की रणनीति बनाएगा।
कोर कमेटी गठित:
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तीन सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। समिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व संगठन महामंत्री सुनील बंसल शामिल हैं। यह समिति हर महीने विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेगी।
यह भी पढ़िए: अध्यक्ष व डिप्टी सीएम पिछड़ा, फिर भी पिछड़ों को भूल गई बीजेपी