राष्ट्रपति कोविद, पीएम मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ने दी जन्मदिन की बधाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जताया आभार
लखनऊ, 26 अप्रैल
किसी के जीवन में हर साल आने वाला जन्मदिन एक खास अवसर होता है, लेकिन इसका उस समय कोई मायने नहीं होता, जब देश और समाज चुनौतियों से जूझ रहा हो। संकट के इस दौर में सरकार का सहयोग करते हुए जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाना ही मेरे लिए आपकी ओर से जन्मदिन की सच्ची शुभकामना होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने समर्थकों, कार्यकत्र्ताओं एवं शुभचिंतकों को यह संदेश दिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा दी गई जन्मदिन की बधाई पर श्रीमती पटेल ने आभार प्रकट किया।
जन्मदिन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में दुनिया गहरे संकट में है। इस महामारी से देश का बहुत बड़ा वर्ग बेहद संकट में है। खासतौर पर गरीब-मजदूर और किसान वर्ग चौतरफा परेशान हैं। श्रीमती पटेल ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी ने अपना दल का गठन ही वंचितों के लिए आवाज उठाने के लिए किया था। ऐसे में महामारी के दौर में इस वर्ग के साथ खड़ा रहना और इन्हें मुसीबत से निकालना हमारे लिए बड़ी चुनौती है।
श्रीमती पटेल ने अपने कार्यकत्र्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे आप सभी पर बहुत ही गर्व है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में आप लोगों ने सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का न केवल पालन किया, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन किया। देश की राजधानी दिल्ली में भी आपलोगों के सराहनीय कार्य की तारीफ हो रही है।
श्रीमती पटेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश-दुनिया के सामने आई इस भयानक महामारी से बचने के लिए आप लोगों को भी सरकार का निरंतर सहयोग करना होगा।
अंत में श्रीमती पटेल ने कहा कि मुझे दु:ख है कि इस विपत्ती के समय मैं अपने संसदीय क्षेत्र और अपने प्रदेश में नहीं हूं। लेकिन मैं यहां रह कर लगातार जरूरतमंदों के लिए काम कर रही हूं। जनपद के अधिकारियों से बात कर रही हूं और राज्य एवं संसदीय क्षेत्र की जरूरतों की जानकारी संबंधित सभी पक्षों को दे रही हूं।