विज्ञापन से लेकर एफिडेविट तक नियमों को ताक पर रख दिया गया: अनुपम Anupam
यूपी80 न्यूज, पटना
‘युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol‘ के संस्थापक अनुपम ने नीतीश कुमार CM Nitish Kumar सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। अनुपम ने कहा कि STET शिक्षक भर्ती प्रक्रिया teacher recruitment में हुए खेल पर पर्दा डालने के लिए सरकार ने विज्ञापन से लेकर एफिडेविट तक हर नियम को ताक पर रख दिया है।
ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड ने पटना हाईकोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि STET एक प्रतियोगिता परीक्षा है, न कि पात्रता। इसी तर्ज पर विज्ञापन भी था जो कहता है कि विषयवार और कोटिवार कुल पदों के बराबर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। जब 12 मार्च को परिणाम आया और सरकार ने बार बार कहा कि सभी 24,599 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पक्की है तो वो भी उसी नियम के तहत था। लेकिन सवाल है कि 21 जून से पहले ऐसा क्या हुआ कि सरकार अपने ही एफिडेविट से लेकर विज्ञापन तक सब कुछ भूल गयी?
पढ़ते रहिए www.up80.online 2 साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं ने बड़ौदा हाउस के बाहर दिया धरना
‘युवा हल्ला बोल’ के प्रशांत कमल Prashant Kamal ने पूछा कि शिक्षा मंत्री अगर इसे पात्रता परीक्षा बता रहे हैं तो मेरिट लिस्ट क्यों बनाया गया था? अगर रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है तो सामने आकर दूध का दूध और पानी का पानी क्यों नहीं कर देती सरकार? मतलब साफ है कि वो भ्रम की स्थिति फैला कर ऐसी परिस्थिति बनाना चाहती है जिसमें मामला कोर्ट चला जाए और भर्ती लटक जाए। बिहार के शिक्षक अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पढ़ाई, कमाई और दवाई के मुद्दों पर फेल है नीतीश सरकार: युवा हल्ला बोल