29 अक्टूबर 2020 के बाद टीईटी TET पास करने वालों को मिलेगा लाभ
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार Bihar में विधानसभा चुनाव के दौरान शिक्षकों की भारी नाराजगी झेलने वाली नीतीश सरकार Nitish Govt ने उन्हें बड़ी खुशखबरी दी है। पहली से आठवीं कक्षा तक की शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी टीईटी Bihar TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) प्रमाणपत्र की वैधता को सात साल से बढ़ाकर आजीवन Lifetime कर दी गई है। यह घोषणा मंगलवार को विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी Vijay Kumar Chaudhary ने की। हालांकि इसका लाभ 29 अक्टूबर 2020 के बाद होने वाली टीईटी परीक्षाओं में पास होने वालों को ही मिल पाएगा। इससे पहले जो टीईटी परीक्षाएं हुईं, उसमें पास होने वालो को यह लाभ नहीं मिलेगा।
सरकार ने पहले पास करने वालों पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। इसलिए कि अभी यह मामला विधि विभाग के पास विचाराधीन है। बता दें कि केंद्रीय स्तर पर यह निर्णय पिछले साल सितंबर में एनसीटीई की 50वीं बैठक के दौरान ही ले लिया गया था। बिहार सरकार ने इसे लागू करने का फैसला अब किया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online ये हैं नीतीश कुमार के पंच रत्न
दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने एसटीईटी अभ्यर्थियों के लिए कोई राहत नहीं दी है। बता दें कि 2012 में एसटीईटी परीक्षा पास करने वालों की पात्रता की वैधता सात साल से बढ़ा दी गई थी। सरकार ने इसे तब दो साल बढ़ाया था। यह निर्णय जून 2019 में सरकार ने लिया था। तब इन अभ्यर्थियों की पात्रता 2021 तक कर दी गई थी।
राज्य में 30,020 शिक्षकों की नियुक्ति में दिव्यांगों को चार प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है। कोर्ट से नियोजन की कार्रवाई पूरा करने की इजाजत मांगी गई है। मिलते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। जहां तक टीईटी की बात है तो यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कराती है। साभार: www.darbhangatimes.com
पढ़ते रहिए www.up80.online नीतीश कैबिनेट का विस्तार: 17 मंत्रियों ने ली शपथ