पूर्वांचल के मऊ से आते हैं भीम राजभर Bhim Rajbhar, दो उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो BSP Supremo ने लिया फैसला
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पिछले साल भर के दौरान लगातार दो उपचुनाव बुरी तरह से हारने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती BSP Supremo Mayawati ने बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। मायावती ने पूर्वांचल के मऊ Mau से ताल्लुक रखने वाले भीम राजभर Bhim Rajbhar को मुनकाद अली की जगह पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। भीम राजभर फिलहाल आजमगढ़ मंडल Azamgarh Mandal के जोनल कोऑर्डिनेटर हैं। बसपा सुप्रीमो ने यह फैसला महज 14 महीने बाद 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया है।
बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा है,
“यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े पुराने, कर्मठ एवं अनुशासित सिपाही श्री भीम राजभर, निवासी जिला मऊ (आजमगढ़ मण्डल) को बीएसपी उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।”
अति-पिछड़ों को साधने की रणनीति:
लगातार दो उपचुनावों को हारने की वजह से बसपा सुप्रीमो ने काफी उधेड़-बुन के बाद यह फैसला लिया है। चूंकि राजभर समाज से आने वाले भीम राजभर पूर्वांचल से आते हैं और पूर्वांचल के कई जनपदों में किसी भी पार्टी को हराने अथवा जीताने में राजभर समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हालांकि भीम राजभर पिछली बार मऊ सदर से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि भीम राजभर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से सपा और भाजपा को तो नुकसान नहीं होगा, लेकिन राजभर मतदाताओं में बिखराव की वजह से सुहलेद भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर जरूर कमजोर होंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, कैलाश यादव सहित दर्जन भर नेता सपा में हुए शामिल
साल भर में बदले गए दो प्रदेश अध्यक्ष:
बसपा सुप्रीमो मायावती पिछले एक साल में दो प्रदेश अध्यक्ष बदल चुकी हैं। मायावती ने 26 मई 2018 को आरएस कुशवाहा को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद आरएस कुशवाहा RS Kushwaha की जगह मुस्लिम समाज से आने वाले मुनकाद अली Munkad Ali को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन दीपावली के अगले दिन मुनकाद अली को भी हटा दिया गया और उनकी जगह भीम राजभर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव हेतु अपना दल (एस) ने कसी कमर, 1 दिसंबर से आवेदन फॉर्म का वितरण शुरू