एआईकेएससीसी AIKSCC ने व्यापारी संगठनों, छात्रों, कामगारों, महिलाओं सहित देशवासियों से ‘भारत बंद Bharat Band’ का समर्थन करने की अपील की
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को बुलाए गए ‘भारत बंद Bharat Band’ के समर्थन में विपक्ष भी खुलकर आ गया है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके, एनसीपी, पीएजीडी (फारूख अब्दुल्ला), सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), एआईएफबी, आरएसपी, आरएलएसपी सहित कई राजनैतिक पार्टियों ने समर्थन किया है।
बता दें कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर 26 जनवरी से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं। इन किसान संगठनों ने कृषि कानून Agriculture act के खिलाफ 8 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी स्तर पर ‘भारत बंद’ करने की घोषणा की है।

‘भारत बंद Bharat Band’ का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने देश के सभी जिला एवं राज्य मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ट्रैक्टर रैली, हस्ताक्षर अभियान व किसान रैलियों के जरिए किसानों के पक्ष में आवाज उठाएंगे।
उधर, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस TRS) प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव K Chandrashekhar Rao ने ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रस्तावित बंद में सक्रिय भागीदारी करेगी। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हितों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाएंगे। इसीलिए टीआरएस ने संसद में इसका विरोध किया था।

पढ़ते रहिए www.up80.online किसान आंदोलन: इन 5 अफवाहों पर योगेंद्र यादव का करारा जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने भी कार्यकत्र्ताओं एवं पदाधिकारियों से ‘भारत बंद’ का समर्थन करने का आह्वान किया है।
राज्यों में तेज होगा चक्का जाम:
उधर, एआईकेएससीसी ने राज्यों में विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम तेज करने का निर्णय लिया है। भारत बंद को सफल बनाने के लिए एआईकेएससीसी ने व्यापार संघों, औद्योगिक मजदूरों, सरकारी क्षेत्र की यूनियनों, छात्र युवाओं, महिलाओं सहित सभी लोगों से देश बंद को सफल बनाने की अपील की है। भारत बंद के दौरान तहसीलों, ब्लॉक स्तर पर भी धरना दिया जाएगा।

पढ़ते रहिए www.up80.online “मन की बात” में पीएम मोदी के कृषि कानूनों की तारीफ से भड़के किसान संगठन
एआईकेएससीसी ने सरकार से अपील की है कि वह तुरंत कृषि के 3 नए कानून और बिजली बिल 2020 को वापस ले। एआईकेएससीसी की वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं किसान नेता योगेंद्र यादव Yogendra Yadav ने सरकार के लापरवाही पूर्ण रवैया की निंदा करते हुए कहा है कि यह संघर्षरत किसानों के प्रति संदेवनहीनता है। उन्होंने भारत बंद में भाग लेने के लिए देश के सभी लोगों से अपील की है। उन्होंने व्यापार संघों से भी भारत बंद में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट किसानों और व्यापारियों दोनों को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।

जय किसान आंदोलन Jai Kisan Andolan के राष्ट्रीय संयोजक अविक साहा Avik Saha का कहना है कि कृषि कानूनों में साफ तौर पर लिखा है कि कॉरपोरेट की निजी मंडियां स्थापित होंगी, उन्हें कानूनी लाभ भी मिलेगा। इन कानूनों का विरोध के बावजूद जबरन पारित किया गया। बावजूद इसके तर्क दिया जा रहा है कि किसान अड़े हुए हैं। जबकि इस मामले में सच यह है कि सरकार अड़ी हुई है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि कानून: मांगें पूरी होने तक दिल्ली में डेरा डालेंगे किसान