दिनेश वर्मा किडनी रोग थे पीड़ित, तीन महीने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का हो गया था निधन
Dinesh Verma, son of former Union Minister Beni Prasad Verma, passed away. Dinesh Verma was infected with Corona.
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। दिनेश वर्मा कोरोना से पीड़ित थे और दिल्ली स्थित एस्कॉर्ट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। तीन महीने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया था। महज तीन महीने के अंदर वर्मा परिवार के दो सदस्यों के निधन से प्रदेशवासी काफी आहत हैं।
बताया जा रहा है कि दिनेश वर्मा किडनी रोग से पीड़ित थे। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने पर उन्हें केजीएमयू में एडमिट कराया गया था। जहां से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो गए थे। किडनी की रेगुलर जांच के लिए वह दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल गए तो एक बार फिर से उनका चेकअप किया गया, जिसमें वे एक बार फिर पॉजिटिव पाए गए।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ही तीन महीने पहले 27 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया था। वह मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहें। जब मुलायम सिंह यादव केंद्र में रक्षा मंत्री बने तो बेनी प्रसाद वर्मा केंद्रीय दूर संचार मंत्री बने। यूपीए 2 में भी बेनी प्रसाद वर्मा को केंद्रीय इस्पात मंत्री बनाया गया।
उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने गहरा दु:ख प्रकट किया। श्रीमती पटेल ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।