बाराबंकी में दो प्रत्याशियों ने 300 से कम वोटों से जीत दर्ज की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.बेनी प्रसाद वर्मा Beni Prasad Verma के पुत्र राकेश कुमार वर्मा Rakesh Kumar Verma विधानसभा चुनाव में 118720 वोट लाकर भी पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में असफल रह गए। बाराबंकी जनपद की कुर्सी सीट से राकेश वर्मा महज 217 वोटों से भाजपा के साकेंद्र प्रताप वर्मा Sakendra Pratap Verma के हाथों हार गए हैं। यह हार पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है। मजे की बात यह है कि बाराबंकी जनपद में दो प्रत्याशी महज 300 से कम वोटों के अंतर से हारे हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा को कुर्सी विधानसभा से उतारा था। यहां से भाजपा ने निवर्तमान विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा को एक बार फिर से मौका दिया था। दोनों प्रत्याशियों को एक-एक लाख से ज्यादा वोट मिला और बेहद नजदीकी लड़ाई में राकेश वर्मा हार गए। हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राकेश वर्मा कुर्सी की बजाय बाराबंकी के रामनगर सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे। लेकिन इसी सीट से अखिलेश यादव के करीबी पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप भी दावा कर रहे थे। जिसकी वजह से राकेश वर्मा को कुर्सी और अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद से उतारा गया। इनके अलावा कुर्सी से पांच बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई को रामनगर से उतारा गया।
लेकिन चुनाव में दोनों नेताओं राकेश वर्मा एवं अरविंद सिंह गोप की हार हुई है। मजे की बात यह है कि अरविंद सिंह गोप जहां जनपद में सबसे ज्यादा वोटों से हारने वाले सपा नेता हैं तो वहीं राकेश वर्मा प्रदेश में सबसे कम वोटों से हारने वाले दूसरे नेता के तौर पर याद किए जाएंगे। रामनगर सीट से सपा प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी शरद कुमार अवस्थी को महज 261 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।
बाराबंकी जनपद की 6 सीटों के विजेता:
कुर्सी – साकेंद्र प्रताप वर्मा, भाजपा
दरियाबाद-सतीश चंद्र शर्मा, भाजपा
हैदरगढ़-दिनेश रावत, भाजपा
रामनगर –फरीद महफूज किदवई, सपा
बाराबंकी – धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव, सपा
जैदपुर – गौरव रावत, सपा