यूपी 80 न्यूज़, बलिया
जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के बिड़हरा गांव के मंदिर के पास एक मुर्गा लदे पिकअप व बोलेरो में हुई भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना में घायल सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मधुबन थाना क्षेत्र के डूमरी मर्यादपुर निवासी महातम (45 वर्ष) अपने एक रिश्तेदार के ब्रह्मभोज में शामिल होने बोलेरो से बक्सर (बिहार) जा रहे थे। बोलेरो में उनके साथ उनकी पत्नी बिंदा देवी (40 वर्ष) व परिवार के अन्य सदस्य गीता देवी (48 वर्ष) पत्नी अनिल कुमार, रामबाबू (50 वर्ष) भी सवार थे। बेल्थरारोड – नगरा मार्ग पर जब वह बिड़हरा गांव से गुजर रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही मुर्गा लदे पिकअप से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो चला रहा चालक सूर्यकेश (50 वर्ष) निवासी महुई फतेहपुर थाना मधुबन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के अलावा उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक का शव अपने कब्जे में लेकर अन्य घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया। दोनों वाहनों की टक्कर के दौरान साइकिल से दूध बेचने जा रहे बिड़हरा गांव के 12 वर्षीय सूरज पुत्र वीरेंद्र पटेल निवासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा सड़क किनारे गिरकर तड़पने लगा। लोगों की उसपर नजर बाद में पड़ी। पुलिस ने सभी घायलों के साथ उसे भी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बिंदा देवी पत्नी महातम को मृत घोषित कर दिया। किशोर सूरज की हालत गंभीर होने के चलते उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर किया गया।